07 Jan 2025
By BusinessTeam
SBI सिक्योरिटीज के सनी अग्रवाल ने कहा कि रेलवे के कुछ स्टॉक अच्छे प्रदर्शन कर सकते हैं. 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2025 में सरकार खर्च पर कोई कोताही नहीं करेगी.
एक्सपर्ट ने बिजनेस टुडे से कहा कि रेलवे सेक्टर अगले तीन से पांच सालों तक फोकस में रहेंगे. पैसेंजर और वैगन-साइड दोनों सेगमेंट फोकस में होंगे. उन्होंने कहा कि अभी रेलवे वैगन पैक की स्थिति काफी बेहतर दिख रही है.
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि ये कंपनियां चौथी तिमाही (Q4 FY25) या अगली तिमाही (Q3 FY25) से आगे बढ़ना शुरू कर देंगी. रेलवे वैगन के मामले में FY26-27 काफी मजबूत दिख रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के मामले में RVNL बेहतर है, जिसमें हमने करीब 1,500-2,000 करोड़ रुपये की लाभप्रदता देखी है.
रेलवे ईपीसी के मामले में अन्य पीएसयू की तुलना में ज्यादा अच्छा स्टॉक है. आज ये चारों रेल स्टॉक में तेजी देखने को मिली.
टेक्समैको रेल, टीटागढ़ रेल, जुपिटर वैगन्स और आरवीएनएल के शेयरों में क्रमशः 3.54 प्रतिशत, 2.87 प्रतिशत, 2.33 प्रतिशत और 1.52 प्रतिशत की तेजी आई.
बता दें पिछले सत्र में भारी गिरावट के बाद आज भारतीय इक्विटी बेंचमार्क ने राहत की सांस ली. मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर और एनर्जी शेयरों में बढ़त के कारण घरेलू सूचकांकों में हल्की रिकवरी हुई.
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 234 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 78,199 पर बंद हुआ और व्यापक एनएसई निफ्टी सूचकांक 92 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 23,708 पर बंद हुआ.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.