हीरे से जड़ा मुकुट... 300 कारें, 38 प्लेन, इस अमीर राजा की गजब है रईसी

 01 August 2023

By: Business Team

रईसी और अमीरी की बात होती है, तो फिर अंबानी-अडानी, मस्क-अर्नाल्ट या बेजोस और गेट्स का जिक्र तो अक्सर होता है.

लेकिन, ब्रिटिश रॉयल फैमिली, ब्रूनोई के सुल्तान, सऊदी रॉयल फैमिली समेत कई ऐसे राजघराने हैं, जो इन्हें टक्कर देते हैं.

इन अमीर राजाओं में थाइलैंड के किंग महा वजिरालोंगकोर्न भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इनकी नेटवर्थ 40 अरब डॉलर या 3.29 लाख करोड़ रुपये है. 

इतनी संपत्ति के साथ King Maha Vajiralongkorn फैमिली की गिनती दुनिया के सबसे अमीर राजघरानों में होती है.  

Credit: Getty Images

इनकी लग्जरी लाइफ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किंग महा के पास खुद के 38 एयरक्राफ्ट और 21 हेलिकॉप्टर हैं.

किंग महा वजिरालोंगकोर्न का हवाई बेड़ा ही नहीं, बल्कि इनके कार कलेक्शन में दुनिया की महंगी से महंगी 300 से ज्यादा गाड़ियां हैं. 

थाइलैंड के राजा के पास देश में करीब 16,000 एकड़ भूमि है. इन जमीनों पर मॉल, होटल समेत कई सरकारी बिल्डिंग्स बनी हैं.

रिपोर्ट की मानें तो किंग की Thailand के दूसरे सबसे बड़े बैंक सियाम कमर्शियल बैंक में 23 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है. 

लग्जरी राजशाही लाइफ जीने वाले किंग महा के मुकुट में 545.67 कैरेट का हीरा जड़ा है, जिसकी कीमत लगभग 98 करोड़ रुपये है. 

जब किंग अपनी शाही नाव से निकलते हैं, तो उनके साथ 52 नावों का बेड़ा चलता है. इन सभी नावों पर Gold की नक्काशी है. 

बात करें राजा के महल की तो साल 1782 में  Grand Palace करीब 23,51,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.