बीते साल 2022 में दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में अडानी और अंबानी का दबदबा था.
वहीं 2023 की शुरुआत में गौतम अडानी पर हिंडनबर्ग अटैक हुआ और वे लिस्ट में बहुत नीचे खिसक गए.
मुकेश अंबानी ने पहले महीने यानी जनवरी में दमखम दिखाया, लेकिन देखते ही देखते वो भी लिस्ट में नीचे आते गए.
फिलहाल की बात करें तो Top-10 Billionaires में कोई भी भारतीय अरबपति शामिल नहीं है.
रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी लिस्ट में 13वें पायदान पर काबिज हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 83.6 अरब डॉलर है.
वहीं गौतम अडानी नए वित्त वर्ष 2023-24 के पहले दिन सोमवार को आई शेयरों में गिरावट के चलते और नीचे खिसक गए हैं.
अडानी बीते दिनों हिंडनबर्ग के भंवर से निकलते नजर आए थे और अमीरों की लिस्ट में 34वें से 21वें पायदान तक पहुंच गए थे.
वहीं सोमवार को उनकी बाजार में लिस्टेड 10 कंपनियों में से आठ के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली.
अडानी के महज 24 घंटे के भीतर ही 1.2 अरब डॉलर या 9,878 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और वे लिस्ट में 27वें नंबर पर पहुंच गए.
अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर 225.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट और दूसरे पर 194.2 अरब डॉलर के साथ एलन मस्क हैं.