इधर BJP बहुमत से पिछड़ी, उधर इन 10 अरबपतियों को हुआ तगड़ा घाटा

05 June 2024

By: Business Team

लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल में BJP के स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया था, लेकिन जब नतीजे आए तो ये अनुमान हकीकत नहीं बन पाए.

इसके चलते Exit Poll के बाद शेयर बाजार की तूफानी तेजी देखते ही देखते सुनामी में बदल गई और मंगलवार को रिजल्ट-डे पर ये भरभराकर टूटा.

इस गिरावट के चलते शेयर बाजार निवेशकों के 31 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए और इसमें देश के दिग्गज अरबपतियों को भी बड़ा झटका लगा है.

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले भारतीय अरबपति Gautam Adani रहे, इनकी नेटवर्थ 24.9 अरब डॉलर घटकर 97.5 अरब डॉलर रह गई.

Mukesh Ambani को भी बड़ा घाटा हुआ है और एक दिन में ही उनकी नेटवर्थ में 8.99 अरब डॉलर कम होकर 106 अरब डॉलर रह गई.

बाजार की सुनामी में अपनी दौलत गंवाने वाले अन्य Indian Billionaires में देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) भी हैं.

सावित्री जिंदल की नेटवर्थ बीते 24 घंटे में 3.58 अरब डॉलर कम हो गई. इस गिरावट के बाद उनकी कुल संपत्ति 30.5 अरब डॉलर रह गई है.

भारतीय अरबपति के पी सिंह (KP Singh) को शेयर बाजार में गिरावट के चलते 2.42 अरब डॉलर का नुकसान हुआ और उनकी नेटवर्थ 16.8 अरब डॉलर रह गई.  

Bharti Airtel के सुनील भारती मित्तल को 1.68 अरब डॉलर का घाटा हुआ और उनकी नेटवर्थ 20.4 अरब डॉलर रह गई.

इसके अलावा कुमार मंगलम बिड़ला (KM Birla) की नेटवर्थ में 1.52 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई और ये घटकर 19.9 अरब डॉलर रह गई.

शापूर मिस्त्री के 593 मिलियन डॉलर डूब गए, तो वहीं साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawalla) को 553 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ.  

लिस्ट में 535 मिलियन डॉलर का नुकसान झेलने वाले दिलीप संघवी के अलावा 358 मिलियन डॉलर का घाटा झेलने वाले Lakshmi Mittal भी शामिल हैं.

बुधवार को बाजार रिकवरी करता दिखा और सेंसेक्स 2,303 अंक, जबकि निफ्टी 735 अंक की तेजी लेकर बंद हुआ. इस दौरान निवेशकों ने करीब 13 लाख करोड़ रुपये कमाए.