09 May 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को ऐसा भूचाल आया कि छह घंटे में निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए.
बीएसई का Sensex 1062 अंक की तगड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ, तो वहीं एनएसई का Nifty 345 अंक फिसलकर बंद हुआ.
बाजार बंद होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड 30 कंपनियों में से 25 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
इस दौरान 10 शेयर ऐसे रहे, जो सबसे बड़े लूजर साबित हुए. इनमें एलएंडटी से लेकर पीरामल इंडस्ट्रीज तक के शेयर शामिल हैं.
पीरामल इंडस्ट्रीज का शेयर (Piramal Industries Share) 8.86% टूटकर 815.80 रुपये पर क्लोज हुआ.
मन्नापुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के स्टॉक में 7.89% की गिरावट आई और ये 165.80 रुपये पर बंद हुआ.
L&T Share भी सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में रहा और कारोबार के अंत में ये 6.06% गिरकर 3275.45 रुपये पर क्लोज हुआ.
एंजल वन का स्टॉक (Angel One Share) 5.87% की बड़ी गिरावट लेते हुए 2420.35 रुपये के स्तर पर आ गया.
इसके अलावा आरती इंडस्ट्रीज के शेयर (Arti Industries Share) में भी 5.81% की गिरावट आई और ये 665.15 रुपये पर पहुंच गया.
NHPC Ltd Share 5.26% फिसलकर 93.65 रुपये पर आ गया, तो वहीं Power Finance Corp 5.18% टूटकर 418.05 रुपये पर बंद हुआ.
इसके अलावा NMDC Ltd का शेयर 5.17%, Irocn International का शेयर 5.14% और Tata Power स्टॉक 4.95% फिसला.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.