दिल्ली के इन 4 बाजारों में गए हैं आप? कौड़ियों के भाव मिलते हैं ब्रांडेड आइटम

By: Business Team

11 May 2023

आप दिल्ली में सस्ते ब्रांडेड कपड़े और अन्य सामान खरीदना चाहते हैं, तो कई बाजार हैं. जहां आपको एक से बढ़कर एक ब्रांडेड आइटम कौड़ियों के भाव मिल जाते हैं. 

ऐसे बाजारों में ब्रांड्स की सेकेंड कॉपी मिलती है, जो बिल्कुल फर्स्ट कॉपी की तरह ही होती है. फिर चाहे जूते हों, वेस्टर्न वियर हों या हैंडबैग और एंटीक आइटम्स.

ऐसे बाजारों की लिस्ट में पहला नाम आता है Janpath Market का, जहां सस्ते दाम पर ब्रांडेड ड्रेस या ज्वैलरी, सैंडल,  हैंडबैग तक मिल जाता है.

दिल्ली के Sarojani Nagar Market देश-दुनिया में फेमस है. अक्सर गानों में भी इस बाजार का जिक्र मिल जाता है. 

इस बाजार को डिजाइनर कपड़े, जूते-चप्पल, होम डेकोरेशन जैसे सामनों के लिए सबसे सस्ता और अच्छा ऑप्शन माना जाता है. 

ट्रेडिशनल कपड़े खरीदने हों तो दिल्ली का Lajpat Nagar Market का रुख कर सकते हैं, ये क्वालिटी वाले कपड़ों के लिए फेमस है. 

कपड़ों-जूतों के साथ अगर आप किसी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, मोबाइल-गैजेट खरीदना हो तो फिर करोल बाग गफ्फार मार्केट जा सकते हैं. 

यहां आईफोन, स्मार्टफोन और टेलीविजन तक सस्ते दामों पर मिल जाते हैं. गफ्फार मार्केट करीब 70 साल से अपनी पहचान बनाए हुए है. 

सबसे खास बात ये है कि इन सभी सस्ते बाजारों तक पहुंचना भी बेहद आसान है और इन सभी के लिए Metro कनेक्टिविटी मिल जाती है.

इन बाजारों में सस्ता सामान खरीदने के लिए एक बेसिक फंडा है मोलभाव करना, अगर आपके अंदर बार्गेनिंग स्किल है, तो आप फायदे में रहेंगे.