27 Feb 2024
By: Business Team
शानदार रिटर्न और सुरक्षित निवेश के लिहाज से फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD Schemes खासी लोकप्रिय हैं.
अगर आप भी एफडी करना चाहते हैं, तो बता दें कई बैंकों में FD पर जबरदस्त 9 फीसदी से भी ज्यादा का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है.
इस लिस्ट में पहला नाम आता है इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम आता है आम ग्राहक को 9% और सीनियर सिटीजंस को 9.5% तक ब्याज मिल रहा है.
ये ब्याज बैंक 444 दिनों की एफडी पर ऑफर कर रहा है. वहीं विभिन्न अवधि के निवेश पर ब्याज 4 फीसदी से 9 फीसदी के बीच मिल रहा है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक भी 1001 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम ग्राहकों को 9 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9.5% ब्याज दे रहा है.
इस बैंक में सीनियर सिटीजंस को महज 501 दिनों की एफडी पर 9.25% और 701 दिन के लिए 9.45% का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
लिस्ट में अगला नाम फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का है, जहां 750 दिन की FD पर अधिकतम 9.21 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है.
इसके अलावा जन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी अपने ग्राहकों को विभिन्न अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.5 फीसदी से 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है.
इस बैंक में सबसे ज्यादा 9 फीसदी का ब्याज सीनियर सिटीजंस को 365 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर मिल रहा है, आम ग्राहकों के लिए ये 8.5% है.
अपने ग्राहकों को शानदार फायदा दे रहे बैंकों में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल है, जहां पर 26 महीने की एफडी कराने पर सीनियर सिटीजंस को अधिकतम 9.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.