By: Business Team
भारत ने गैर बासमती चावल के निर्यात पर बैन क्या लगाया... अमेरिकी समेत कई देशों में अफरा-तफरी मच गई.
नोमुरा के मुताबिक, देश से निर्यात होने वाले सभी तरह के चावस की ग्लोबल मार्केट में 40 फीसदी हिस्सेदारी है.
वहीं अगर बात करें गैर-बासमती राइस की, तो इसका हिस्सा ग्लोबल राइस मार्केट में लगभग 25 फीसदी है.
भारत दुनिया भर के करीब 100 देशों को चावल भेजता है, लेकिन बैन का असर 5 देशों में सबसे ज्यादा है.
इनमें अमेरिका (US), इटली, थाईलैंड, स्पेन और श्रीलंका सबसे बड़े आयातक के रूप में शामिल हैं.
इसके अलावा सिंगापुर, फिलीपींस, हांगकांग, मलेशिया जैसे देशों में भी ज्यादातर चावल भारत से ही जाता है.
गैर-बासमती चावल के निर्यात पर बैन का तत्काल असर अमेरिका के बाजारों में देखने को मिलने लगा है.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसमें अमेरिकी सुपर मार्केट्स में भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
स्टोर्स में एक-एक आदमी 10-10 चावल के पैकेट खरीदता दिख रहा है. 9 किलो का पैकेट 27 डॉलर (2215 रुपये) हो गया है.
भारत 2012 से चावल का सबसे बड़ा निर्यातक है, देश से गैर-बासमती चावल का कुल निर्यात 2022-23 में 4.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर का था.