दुनिया में अपना डंका बजाने वाले भारतीय कारोबारी दान देने के मामले में भी सबसे आगे हैं.
भारत में दानवीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर HCL Tech के फाउंडर शिव नादर हैं.
शिव नादर फाउंडेशन ने साल 2022 में 1,161 करोड़ रुपये दान किए, जो हर दिन करीब 3 करोड़ होता है.
रिलायंस चेयरमैन Mukesh Ambani ने साल 2022 में लगभग 411 करोड़ रुपये दान किए हैं.
Wipro के फाउंडर Azim Premji ने 2022 में 484 करोड़ रुपये का दान दिया है.
हिंडनबर्ग की मार झेल रहे गौतम अडानी ने 2022 में 190 करोड़ रुपये का दान दिया है.
Adani ने जून 2022 में अपने 60वें जन्मदिन पर 60,000 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया था.
Ratan Tata भी दान देने के मामले में हमेशा से आगे रहे हैं और संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान देते हैं.
1919 में स्थापित रतन टाटा ट्रस्ट वर्तमान में देश के सबसे पुराने और सम्मानित चैरिटी फाउंडेशन में से है.