फोर्ब्स की 2023 के अरबपतियों की लिस्ट जारी हो गई है और इसमें भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल को बताया गया है.
सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरमैन हैं और 73 वर्षीय कारोबारी की कुल नेटवर्थ 17 अरब डॉलर है.
दिवंगत साइरस मिस्त्री की पत्नी रोहिका साइरस मिस्त्री 7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरी अमीर महिला हैं.
अमीर भारतीय महिलाओं की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला है, इनकी संपत्ति 5.9 अरब डॉलर है.
चौथे नंबर पर हेल्थकेयर सेक्टर की दिग्गज USV प्राइवेट लिमिटेड की चेयरमैन लीना तिवारी हैं और इनकी संपत्ति 3.4 अरब डॉलर है.
पांचवें पायदान पर स्मिता कृष्णा गोदरेज हैं और इनकी नेटवर्थ 2.8 अरब डॉलर है. इनका कंज्यूमर गुड्स का कारोबार है.
Nykaa की फाउंडर फाल्गुनी नायर 2.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ सबसे अमीर भारतीय महिलाओँ में छठे नंबर पर हैं.
बिजनेस सॉफ्टवेयर के कारोबार से संबंधित राधा वैंबू 2.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारत की सातवीं सबसे अमीर महिला हैं.
आठवें पायदान पर फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी बायोकॉन की चेयरमैन किरण मजूमदार शॉ का नाम आता है, उनकी नेटवर्थ 2.1 अरब डॉलर है.
फोर्ब्स की लिस्ट में नौंवे नंबर पर नाम अनु आगा का है, जो इंजीनियरिंग सेक्टर से जुड़ीं हैं. इनकी कुल नेटवर्थ 2 अरब डॉलर है.
भारत की दसवीं सबसे अमीर महिला मृदुला पारेख हैं, जो Pidilite ग्रुप की ऑनर हैं और इनकी कुल संपत्ति 1.7 अरब डॉलर है.