5 April, 2023 By: Business Team

ये हैं भारत की 10 सबसे अमीर महिलाएं... लिस्ट में टॉप पर सावित्री जिंदल 

फोर्ब्स की 2023 के अरबपतियों की लिस्ट जारी हो गई है और इसमें भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल को बताया गया है. 

Pic Credit: Getty Images

सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरमैन हैं और 73 वर्षीय कारोबारी की कुल नेटवर्थ 17 अरब डॉलर है. 

Pic Credit: Getty Images

दिवंगत साइरस मिस्त्री की पत्नी रोहिका साइरस मिस्त्री 7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरी अमीर महिला हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अमीर भारतीय महिलाओं की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला है, इनकी संपत्ति 5.9 अरब डॉलर है. 

Pic Credit: Getty Images

चौथे नंबर पर हेल्थकेयर सेक्टर की दिग्गज USV प्राइवेट लिमिटेड की चेयरमैन लीना तिवारी हैं और इनकी संपत्ति 3.4 अरब डॉलर है. 

Pic Credit: Getty Images

पांचवें पायदान पर स्मिता कृष्णा गोदरेज हैं और इनकी नेटवर्थ 2.8 अरब डॉलर है. इनका कंज्यूमर गुड्स का कारोबार है. 

Pic Credit: Getty Images

Nykaa की फाउंडर फाल्गुनी नायर 2.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ सबसे अमीर भारतीय महिलाओँ में छठे नंबर पर हैं. 

Pic Credit: Getty Images

बिजनेस सॉफ्टवेयर के कारोबार से संबंधित राधा वैंबू 2.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारत की सातवीं सबसे अमीर महिला हैं. 

Pic Credit: Getty Images

आठवें पायदान पर फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी बायोकॉन की चेयरमैन किरण मजूमदार शॉ का नाम आता है, उनकी नेटवर्थ 2.1 अरब डॉलर है. 

Pic Credit: Getty Images

फोर्ब्स की लिस्ट में नौंवे नंबर पर नाम अनु आगा का है, जो इंजीनियरिंग सेक्टर से जुड़ीं हैं. इनकी कुल नेटवर्थ 2 अरब डॉलर है. 

Pic Credit: Getty Images

भारत की दसवीं सबसे अमीर महिला मृदुला पारेख हैं, जो Pidilite ग्रुप की ऑनर हैं और इनकी कुल संपत्ति 1.7 अरब डॉलर है. 

Pic Credit: Getty Images