19 March 2024
Credit: Credit Name
Infosys को-फाउंडर Narayana Murthy इस समय अपने पोते को दिए गए गिफ्ट को लेकर सुर्खियों में हैं.
अरबपति नारायण मूर्ति ने रोहन मूर्ति के बेटे एकाग्र रोहन मूर्ति को इंफोसिस के 15 लाख शेयर गिफ्ट किए, जिनकी वैल्यू 240 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
अपने बच्चों को बड़ा तोहफा देने वाले नारायण मूर्ति अकेले अरबपति नहीं हैं, बल्कि लिस्ट में अंबानी फैमिली से लेकर पूनावाला फैमिली तक कई नाम शामिल हैं.
2019 में मुकेश और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से हुई थी और इसमें नीता अंबानी ने बड़ी बहू को बेशकीमती तोहफा दिया था.
Nita Ambani ने बहू को Mouawad L’Incomparable हार गिफ्ट में दिया था. 407.48 कैरेट के पीले हीरे और 229.52 कैरेट सफेद हीरे जड़े इस हार की कीमत 451 करोड़ रुपये बताई जाती है.
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 2018 में पीरामल ग्रुप के अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ हुई थी.
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल को Piramal Family द्वारा मुंबई में आलीशान घर गुलिता (Gulita) गिफ्ट में दिया गया था.
Isha Ambani को गिफ्ट में मिला ये लक्जरी घर उनके पिता मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) के करीब है और इसकी अनुमानित कीमत 450 करोड़ रुपये बताई जाती है.
HCL के फाउंडर शिव नादर ने अपनी बेटी रोशनी नादर (Roshni Nadar) को साल 2014 में दिल्ली के फ्रैंड्स कॉलोनी में करीब 115 करोड़ कीमत का घर गिफ्ट किया था.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने अपने बेटे को उसके छठे जन्मदिन पर साल 2015 में एक बैटमोबाइल दिया था.
Adar Poonawalla ने मर्सिडीज बेंज एस-क्लास को कॉमिक बुक कैरेक्टर Batmobile की तरह मोडिफाइड करा दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, ये करीब 5-8 करोड़ के बीच का तोहफा था.