ATM से सिर्फ पैसे ही नहीं निकलते... कर सकते हैं ये जरूरी काम

 22 Aug 2023

By: Business Team

आप पैसे निकालने के लिए अपने नजदीकी एटीएम जाते हैं और कैश निकालकर वापस आ जाते हैं. 

लेकिन, ऑटोमेटेड टेलर मशीन यानी ATM से सिर्फ पैसे ही नहीं निकलते, बल्कि और भी कई जरूरी काम होते हैं. 

पैसे निकालने के अलावा एटीएम की स्क्रीन पर अपना बचा हुआ बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

बैलेंस चेक

एटीएम मशीन से आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के साथ ही मिली स्टेटमेंट निकाल सकते हैं, जिसमें पिछले 10 ट्रांजैक्शंस की जानकारी होती है.

मिनी स्टेटमेंट

एटीएम मशीन के जरिए आप अपने अकाउंट्स में पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं, एक कार्ड से 16 अकाउंट्स लिंक किए जा सकते हैं.

मनी ट्रांसफर 

एटीएम पर कार्ड टू कार्ड मनी ट्रांसफर का ऑप्शन मिलता है और आप किसी को भी 40,000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं.

कार्ड टू कार्ड मनी ट्रांसफर

आप ATM Machine पर जाकर अपने डेबिट कार्ड के जरिए क्रेडिट कार्ड का बकाया बिल भी आसानी से भर सकते हैं. 

क्रेडिट कार्ट बिल पेमेंट

आप अपने किसी भी बिल के पेमेंट के लिए एटीएम मशीन का यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको जिसका बिल भरना है, उसकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

अन्य बिल पेमेंट

आप ATM पर जाकर मशीन के जरिए मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और फोन के जरिए ही तमाम बैंकिंग सेवाएं यूज कर सकते हैं. 

मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

अगर आपको अपने डेबिट कार्ड का पिन चेंज करना है, तो इस काम के लिए भी आप एटीएम मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पिन बदलना

किसी भी बैंक एटीएम का उपयोग करके अपने लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास पॉलिसी नंबर होना चाहिए. 

इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान