Reliance से Tata तक...नई पीढ़ी की जोरदार एंट्री

अंबानी, अडानी और टाटा जैसे दिग्गज उद्योगपतियों का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है.

अब ये उद्योगपति कारोबार की कमान नई पीढ़ी को सौंप रहे हैं और कई ने अपने बच्चों में जिम्मेदारियां बांट दी हैं. 

रिलायंस के चेयरमैन Mukesh Ambani ने अपने तीनों बच्चों के बीच कारोबार को बांट दिया है.

अंबानी के बड़े बेटे Aakash Ambani पर जियो की जिम्मेदारी है. वे इसके चेयरमैन और स्ट्रेटजी हेड हैं. 

बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) कंपनी के खुदरा कारोबार रिलायंस रिटेल को संभाल रही हैं.

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी Reliance 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के निदेशक हैं.

Anil Ambani के बेटे जय अनमोल अंबानी रिलायंस कैपिटल-रिलायंस इंफ्रा का कारोबार संभाल रहे हैं. 

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी ने भी अपने बेटे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

Adani के बेटे करण, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के CEO हैं.

करण अडानी अंबुजा सीमेंट के गैर-कार्यकारी निदेशक और ACC के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन भी हैं. 

Tata Group की सब्सिडियरी टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के बोर्ड में भी नई पीढ़ी की एंट्री हो गई है.

Ratan Tata के भाई नोएल टाटा के तीनों बच्चों लेह-माया और नेविल टाटा को इसमें शामिल किया गया है.

Piramal Group के चेयरमैन अजय पीरामल ने भी बेटी नंदिनी और बेटे आनंद को कमान सौंपी है.

बेटी नंदिनी, पीरामल एंटरप्राइजेज की कार्यकारी निदेशक हैं और आनंद पीरामल नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर.

आईटी दिग्गज कंपनी Wipro की कमान फाउंडर अजीम प्रेमजी के बेटे रिशद प्रेमजी के हाथ है. 

HCL Tech की बागडोर 2021 में इसके फाउंडर शिव नादर ने बेटी रोशनी नादर को दे दी थी.