दुनियाभर में Pak के इन ब्रांड की डिमांड...आप जानते हैं नाम?
Pakistan में भले आर्थिक हालात अच्छे न हों, लेकिन यहां के ब्रांड दुनियाभर में फेमस हैं.
भारत में भी एक खास पाकिस्तानी ब्रांड की खूब मांग है, शायद आपके घर में भी ये मौजूद हो.
इसका नाम रूह अफजा (Rooh Afza) शरबत है, जिसका प्रोडक्शन Pak में होता है.
ऐसे ही कई पाकिस्तानी ब्रांड हैं, जिनकी UK,US से लेकर अलग-अलग देशों में डिमांड है.
Bar. B. Q Tonight लजीज पाकिस्तानी व्यंजनों के लिए दुनिया के कई देशों में पहचाना जाता है.
इसकी ब्रांच दुबई, ओमान, मलेशिया, सिंगापुर तक में हैं. लाल किला रेस्तरां चेन भी खासी फेमस है.
रूह अफजा ब्रांड का कारोबार दुनिया के 33 देशों में है. भारत में भी ये लंबे अर्से से फेवरेट बना हुआ है.
Rooh Afza अमेरिका मेंं न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में प्रदर्शित होने वाले पहले Pak ब्रांड्स में से है.
इसकी शुरुआत 1920 में भारत से मानी जाती है, बाद में इसका प्रोडक्शन पाकिस्तान से होने लगा.
Pic Credit: urf7i/instagramपाक का Pakola कार्बोनेटेड ड्रिंक अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, UK में उपलब्ध है.
Pic Credit: urf7i/instagramछोटे से स्टॉल से साल 1969 में शुरू हुई Student Biryani भी आज ग्लोबल ब्रांड बन चुकी है.
Pic Credit: urf7i/instagramपाकिस्तान का 'खादी ब्रांड' भी मशहूर है. इसके शोरूम UAE, US, UK, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, कनाडा में हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramPak फैशन ब्रांड 'जुनैद जमशेद' ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, यूएस, कनाडा में फेमस है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस कंपनी के कपड़ों की तरह ही इसका फ्रेगरेंस और मेकअप कलेक्शन भी ग्लोबली फेमस है.
Pic Credit: urf7i/instagramआमिर अदनान, चेन वन और Gul Ahmed ब्रांड भी दुनिया में पाकिस्तान की पहचान बने हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramबैंकिंग सेक्टर में हबीब बैंक और नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान की कई देशों में मौजूदगी है.
Pic Credit: urf7i/instagramजंगली बकरी के नाम पर शुरू हुआ Markhor फुटवियर ब्रांड लोगों की फेवरेट लिस्ट में है.
Pic Credit: urf7i/instagram