22 December 2022 By: Aajtak Business

दुनियाभर में Pak के इन ब्रांड की डिमांड...आप जानते हैं नाम?

Pakistan में भले आर्थिक हालात अच्छे न हों, लेकिन यहां के ब्रांड दुनियाभर में फेमस हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

भारत में भी एक खास पाकिस्तानी ब्रांड की खूब मांग है, शायद आपके घर में भी ये मौजूद हो.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसका नाम रूह अफजा (Rooh Afza) शरबत है, जिसका प्रोडक्शन Pak में होता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे ही कई पाकिस्तानी ब्रांड हैं, जिनकी UK,US से लेकर अलग-अलग देशों में डिमांड है.

Pic Credit: urf7i/instagram

Bar. B. Q Tonight लजीज पाकिस्तानी व्यंजनों के लिए दुनिया के कई देशों में पहचाना जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसकी ब्रांच दुबई, ओमान, मलेशिया, सिंगापुर तक में हैं. लाल किला रेस्तरां चेन भी खासी फेमस है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रूह अफजा ब्रांड का कारोबार दुनिया के 33 देशों में है. भारत में भी ये लंबे अर्से से फेवरेट बना हुआ है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Rooh Afza अमेरिका मेंं न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में प्रदर्शित होने वाले पहले Pak ब्रांड्स में से है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसकी शुरुआत 1920 में भारत से मानी जाती है, बाद में इसका प्रोडक्शन पाकिस्तान से होने लगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पाक का Pakola कार्बोनेटेड ड्रिंक अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, UK में उपलब्ध है.

Pic Credit: urf7i/instagram

छोटे से स्टॉल से साल 1969 में शुरू हुई Student Biryani भी आज ग्लोबल ब्रांड बन चुकी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पाकिस्तान का 'खादी ब्रांड' भी मशहूर है. इसके शोरूम UAE, US, UK, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, कनाडा में हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Pak फैशन ब्रांड 'जुनैद जमशेद' ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, यूएस, कनाडा में फेमस है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस कंपनी के कपड़ों की तरह ही इसका फ्रेगरेंस और मेकअप कलेक्शन भी ग्लोबली फेमस है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आमिर अदनान, चेन वन और Gul Ahmed ब्रांड भी दुनिया में पाकिस्तान की पहचान बने हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बैंकिंग सेक्टर में हबीब बैंक और नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान की कई देशों में मौजूदगी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जंगली बकरी के नाम पर शुरू हुआ  Markhor फुटवियर ब्रांड लोगों की फेवरेट लिस्ट में है. 

Pic Credit: urf7i/instagram