दुनिया भर में अमीरों की तादाद बढ़ती जा रही है, अमेरिका से लेकर भारत तक में इनकी संख्या में तगड़ा इजाफा हुआ है.
अमेरिका करोड़पतियों की संख्या के मामले में पहले पायदान पर है, तो वहीं इस मामले में टॉप देशों की लिस्ट में कई छोटे देश भी शामिल हैं.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा Millionaires अमेरिका में रहते हैं, यहां ये 2.27 करोड़ करोड़पतियों का घर है.
दूसरे नंबर पर चीन का नाम आता है, जहां 60 लाख से ज्यादा करोड़पति बसते हैं, जबकि फ्रांस करीब 3 लाख अरबपतियों के साथ तीसरे पायदान पर है.
जापान में भी फ्रांस के बराबर ही 20 लाख 80 हजार करोड़पति रहते हैं और ये चौथे नंबर पर है. इसके अलावा जर्मनी 20,60,000 करोड़पतियों के साथ पांचवे स्थान पर है.
20 लाख 60 हजार करोड़पतियों के साथ ब्रिटेन छठे, 20 लाख के साथ कनाडा सातवें और 10,80,000 के आंकड़े के साथ ऑस्ट्रेलिया आठवें और 10,30,000 के साथ इटली नौंवे नंबर पर है.
टॉप-10 लिस्ट में साउथ कोरिया भी बड़े देशों को टक्कर देते हुए शामिल है, ये 10 लाख 30 हजार करोड़पतियों के साथ दसवें पायदान पर है.
बात अगर भारत की करें तो देश में करोड़पतियों की तादाद बढ़ रही है और यहां 8,49,000 करोड़पतियों का घर है. इस आंकड़े के साथ ये 14वें नंबर पर है.
गौरतलब है कि मिलिनियर का मतलब ऐसे लोगों से है, जिनकी नेटवर्थ 10 लाख डॉलर यानी 8,32,61,550 रुपये से ज्यादा है.