टमाटर का भाव देश में चर्चा का विषय बना हुआ हैं, इनमें बेतहाशा तेजी से ये रसोई से गायब सा हो गया है.
एक ओर जहां देश में टमाटर की आसमान पर पहुंचीं कीमतों ने लोगों का बजट गड़बड़ा दिया है.
वहीं दूसरी ओर इससे सस्ते दाम पर मिल रहे शेयर अपने निवेशकों को को मालामाल कर रहे हैं.
टमाटर की कीमत (Tomato Price) की बात करें, तो ये 200-250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
महीने भर में 20-30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 250 रुपये के पार तक पहुंच गया है.
अगर Share Market में मौजूद इससे सस्ते शेयरों की बात करें तो लिस्ट बेहद लंबी है.
इनमें कुछ खास शेयरों की बात करें तो राठी स्टील एंड पावर, तीस्ता एग्रो और सहारा हाउसिंग जैसे स्टॉक्स हैं.
Rathi Steel के शेयर का दाम एक महीने में 160 फीसदी (4.20 रुपये से 10.89 रुपये) बढ़ा है.
Teesta Agro का स्टॉक इस अवधि में 133% (33.74 रुपये से 78.84 रुपये) तक चढ़ा है.
ऐसा ही शेयर Emerald Leisures का भी है जिसका शेयर करीब 100 फीसदी चढ़ा है.
इस कंपनी के शेयर कीमत एक महीने में 88 रुपये से बढ़कर 172 रुपये तक पहुंच गई है.
इसके अलावा Shree Global के शेयर ने 132 फीसदी का रिटर्न देने का काम किया है.
नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.