26 May 2024
BY: Business Team
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (Ficed Deposit) में निवेश करते हैं, तो ये खबर आपके लिए खास और फायदा देने वाली है.
दरअसल, तीन बड़े बैंकों ने अपने यहां एफडी की ब्याज दरों (Bank FD Rates) में बदलाव किया है.
इनमें देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI), डीसीबी बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शामिल हैं.
इन बैंकों ने अपने यहां 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी निवेश में ब्याज दरों को संशोधित करते हुए बढ़ा दिया है.
एक ओर जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए (SBI FD Rates) बीते 15 मई 2024 से लागू कर दिए गए हैं.
इसके तहत बैंक ने 180-210 दिन की एफडी के लिए दरों को 25 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 6% कर दिया है. जबकि 211 दिन से 1 साल से कम की अवधि इन्हें 6% से बढ़ाकर 6.25% कर दिया गया है.
SBI में एक साल से अधिक और 2 साल से कम की एफडी के लिए 6.8%, वहीं 2 साल से अधिक और 3 साल के कम की एफडी पर 7% का ब्याज मिल रहा है.
DCB Bank ने भी ब्याज दरें बदली हैं और ग्राहकों के लिए ये नई दरें 22 मई 2024 से लागू कर दी गई हैं.
बैंक 19-20 महीने की FD कराने वाले ग्राहकों को अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहा है, जो सीनियर सिटीजंस के लिए 8.55% और आम ग्राहकों के लिए 8.05% है.
एफडी कराने वाले ग्राहकों को और ज्यादा फायदा देने वाले बैंकों की लिस्ट में अगला नाम IDFC First Bank का है.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 15 मई से दरें बदली हैं और 500 दिन की एफडी पर आम ग्राहकों को 7.9 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.4 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.