Aadhaar के जरिए धोखाधड़ी से बचना है, तो फटाफट करें ये काम 

18 Oct 2023

By: Business Team

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में पहचान का सबसे बड़ा डॉक्यूमेंट बन चुका है.

बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर अन्य कोई जरूरी काम हर किसी में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है.  

लेकिन, जिस तरह से आधार कार्ड का इस्तेमाल बढ़ रहा है, इसके जरिए धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं 

अगर आप इस तरह की किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं, फिर कुछ जरूरी उपाय फटाफट कर लें. 

अपने आधार कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिए आप UIDAI द्वारा उपलब्ध कराए गए कार्ड लॉक-अनलॉक प्रोसेस को अप्लाई कर सकते हैं. 

इस सुविधा का इस्तेमाल करने से आपका Aadhaar से जुड़ा हुआ सारा डाटा सुरक्षित रहेगा और आप धोखाधड़ी से बचे रहेंगे.

लॉक-अनलॉक सुविधा से कोई भी व्यक्ति अपनी बायोमेट्रिक डिटेल लॉक कर सकता है, जिससे कोई इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. 

आधार कार्ड खो जाने की स्थिति में भी परेशानी नहीं होगी, क्योंकि लॉक डिटेल से आपका कोई डाटा चोरी नहीं किया जा सकेगा और फ्रॉड नहीं होगा. 

यही नहीं आधार लॉक होने पर भी अगर कोई हैकर्स इसका इस्तेमाल करता है, तो फिर इसका पता एक कोड के जरिए तुरंत चल जाएगा. 

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के मैसेज बॉक्स में जाकर GETOTP लिखें, स्पेस देकर आधार नंबर के अंतिम 4-8 अंक लिखें और 1947 नंबर पर भेजें.

अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, अब मैसेज में LOCK UID लिखें, आधार नंबर के अंतिम दर्ज करें और स्पेस देकर OTP लिखकर सेंड करें. 

मोबाइल के जरिए आधार कार्ड को अनलॉक करने के लिए भी यही प्रोसेस है, आपको सिर्फ मैसेज में LOCK UID की जगह UNLOCK UID लिखना होगा. 

इसके अलावा आप My Aadhaar पोर्टल और वेबसाइट www.uidai.gov.in पर लॉगइन करते भी ये जरूरी काम कर सकते हैं.