30 Jan 2024
By Business Team
पिछले एक साल के दौरान शेयर बाजार (Stock Market) के 10 कंपनियों के स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है.
10 कंपनियों के स्टॉक ने एक साल में 448% तक रिटर्न दिया है. इसमें रेलवे से लेकर एनर्जी सेक्टर के स्टॉक्स हैं.
BSE सेंसेक्स 30 जनवरी, 2023 से 29 जनवरी, 2024 तक 21 फीसदी तक चढ़ा है.
एक साल पहले IRFC 31.20 रुपये पर थे, जो आज 170.85 रुपये पहुंच चुके हैं और इसने एक साल में 448 फीसदी का रिटर्न दिया है.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर (Suzlon Share) 12 महीनों में 8.96 रुपये से 383% बढ़कर 43.27 रुपये हो गया है.
पीएसयू स्टॉक REC लिमिटेड का शेयर 12 महीनों में 116.1 रुपये से 330 प्रतिशत बढ़कर 499.75 रुपये हो चुका है.
1 साल में इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON Share) 322% और जिंदल सॉ के शेयर 321% चढ़ चुके हैं.
रेल विकास निगम के शेयर (RVNL Share Price) 312% और पावर फाइनेंस के शेयर 311% चढ़ा है.
अपार इंडस्ट्रीज (308 फीसदी) एसजेवीएन (284 फीसदी) और कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया (276%) बढ़ा है.
शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.