भारत के दो ऐसे वित्त मंत्री... जो पेश नहीं कर पाए थे बजट

23 Jan 2025

By: Business Team

देश का आम बजट (Union Budget 2025) आने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को इसे पेश करेंगी.

ये देश की वित्त मंत्री के रूप में Nirmala Sitharaman का लगातार आठवां बजट होगा.

अगर भारत में बजट के इतिहास पर नजर डालें, तो दो वित्त मंत्री ऐसे भी रहे हैं, जो अपने कार्यकाल में Budget पेश ही नहीं कर सके थे.

इन दोनों ही वित्त मंत्रियों के पद संभालने के बावजूद केंद्रीय बजट पेश न कर पाने के पीछे बड़ा ही दिलचस्प कारण रहा है.  

इनमें पहले आजाद भारत के दूसरे वित्त मंत्री क्षितिश चंद्र नियोगी (KC Niyogi) थे, जो वित्त मंत्री तो रहे लेकिन बजट पेश नहीं कर पाए.

दरअसल, साल 1948 में आरके शणमुखम शेट्टी की जगह उन्हें ये जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन उन्होंने इस पद को सिर्फ 35 दिन ही संभाला था.

बजट पेश करने से पहले ही केसी नियोगी के इस्तीफे के बाद जॉन मथाई ने वित्त मंत्रालय का काम-काज संभाला और बजट पेश किया था.

बात करें अपने कार्यकाल में Budget पेश न करने वाले दूसरे पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर की, तो वे हेमवती नंदन बहुगुणा (H N Bahuguna) थे.

उन्हें 1979 में तत्‍कालीन पीएम इंदिरा गांधी की सरकार में वित्त मंत्री बनाया गया था, लेकिन बजट पेश करने से पहले ही साढ़े पांच महीने में उन्हें पद छोड़ना पड़ा था.