नए साल पर 4 शेयर मिलेंगे फ्री, इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

26 Dec 2024

By Business GTeam

गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स (Garware Technical Fibres Ltd) ने पहली बार बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. 

कंपनी को बोर्ड की तरफ से एक साथ 7.94 करोड़ से ज्‍यादा शेयर जारी करने की मंजूरी मिली है, जिसका फेस वैल्‍यू 10 है. 

यह एक कपड़ा कंपनी है और बीएसई 500 का कंपोनेंट है. यह कंपनी एक पर 4 बोनस शेयर जारी करेगी. इसका मतलब है कि कंपनी के एक शेयर पर 4 शेयर एक्‍स्‍ट्रा मिलेंगे. 

इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी, 2025 तय की गई है. कंपनी के शेयर की कीमत अभी 4269 रुपये है. 

कंपनी के 52-सप्ताह की रेंज देखें तो 3116.10 रुपये और 4,925.80 रुपये है और एक साल के दौरान अच्‍छा रिटर्न दे चुकी है. 

पिछले एक साल के दौरान इस शेयर ने 27 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि छह महीने के दौरान इसने निगेटिव रिटर्न दिया है. 

पिछले पांच साल का ग्राफ देखें तो इस शेयर ने निवेशकों को 263.71% का रिटर्न पेश किया है. 

कंपनी के कारोबार की बात करें तो यह 1976 में स्थापित हुई थी. कंपनी टेक्निकल क्‍लोथ के मामले एक ग्‍लोबल लीडर है. 

यह एग्रीकल्चर केच नेट, मछली पकड़ने के नेट, स्पोर्ट्स नेट, सिक्योरिटी नेट, कृषि जाल, लेपित कपड़े, पॉलिमर रस्सियों और जियोसिंथेटिक्स में इनोलेटिव सॉल्यूशन पेश करती है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.