14 April, 2023 By: Business Team

FD पर 9% का ब्याज दे रहा ये बैंक... 888 दिन के लिए करना होगा निवेश

बीते साल मई 2022 के बाद से रिजर्व बैंक ने एक के बाद एक लगातार 6 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर जनता पर बोझ बढ़ाया. 

Pic Credit: Getty Images

इस बीच अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए ज्यादातर बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया. 

Pic Credit: Getty Images

हालांकि, नए वित्त वर्ष की पहली MPC बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करते हुए इसे 6.50% पर स्थिर रखा है. 

Pic Credit: Getty Images

FD के निवेश के लिए बेहतर विकल्पों में से एक माना जाता है और इस पर अब कई बैंक जोरदार रिटर्न भी दे रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

इस लिस्ट में इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक भी शामिल हो गया है, जो FD पर 9% तक का ब्याज दे रहा है. 

Pic Credit: Getty Images

Equitas Small Finance Bank में सीनियर सिटीजंस को 888 दिन की एफडी पर 9% ब्याज मिल रहा है. 

Pic Credit: Getty Images

वहीं सामान्य नागरिकों को भी बैंक इतने ही दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 

Pic Credit: Getty Images

अन्य टैन्योर की ब्याज दरों को देखें तो बैंक 7 से 29 दिन की एफडी पर 3.5%  और 30 से 45 दिन पर 4% ब्याज दे रहा है. 

Pic Credit: Getty Images

46 से 90 दिन पर 4.5%,  91 से 180 दिन पर 5.25%  और 181 से 364 दिनों वाली एफडी पर बैंक 6.25% ब्याज ऑफर कर रहा है. 

Pic Credit: Getty Images

एक साल और 18 महीने की FD पर 8.20% और 18 महीने एक दिन से दो साल अवधि की एफडी पर 7.75% ब्याज दिया जा रहा है. 

Pic Credit: Getty Images

दो साल एक दिन और तीन साल के बीच की अवधि की Equitas Bank एफडी पर 8 फीसदी ब्याज दे रहा है.

Pic Credit: Getty Images