बीते साल मई 2022 के बाद से रिजर्व बैंक ने एक के बाद एक लगातार 6 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर जनता पर बोझ बढ़ाया.
Pic Credit: Getty Imagesइस बीच अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए ज्यादातर बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया.
हालांकि, नए वित्त वर्ष की पहली MPC बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव न करते हुए इसे 6.50% पर स्थिर रखा है.
FD के निवेश के लिए बेहतर विकल्पों में से एक माना जाता है और इस पर अब कई बैंक जोरदार रिटर्न भी दे रहे हैं.
इस लिस्ट में इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक भी शामिल हो गया है, जो FD पर 9% तक का ब्याज दे रहा है.
Pic Credit: Getty ImagesEquitas Small Finance Bank में सीनियर सिटीजंस को 888 दिन की एफडी पर 9% ब्याज मिल रहा है.
वहीं सामान्य नागरिकों को भी बैंक इतने ही दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
अन्य टैन्योर की ब्याज दरों को देखें तो बैंक 7 से 29 दिन की एफडी पर 3.5% और 30 से 45 दिन पर 4% ब्याज दे रहा है.
46 से 90 दिन पर 4.5%, 91 से 180 दिन पर 5.25% और 181 से 364 दिनों वाली एफडी पर बैंक 6.25% ब्याज ऑफर कर रहा है.
एक साल और 18 महीने की FD पर 8.20% और 18 महीने एक दिन से दो साल अवधि की एफडी पर 7.75% ब्याज दिया जा रहा है.
दो साल एक दिन और तीन साल के बीच की अवधि की Equitas Bank एफडी पर 8 फीसदी ब्याज दे रहा है.