ये होगा साल 2025 का पहला IPO... प्राइस बैंड सिर्फ 52 रुपये

26 Dec 2024

By: Business Team

साल 2024 भारतीय आईपीओ मार्केट के लिए शानदार साबित हुआ है और नए साल 2025 से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं.

नए साल की शुरुआत पर यानी 1 जनवरी 2025 को ही एक कंपनी का आईपीओ ओपन हो रहा है.

Leo Dry Fruits And Spices एक एसएमई कंपनी है, जिसका इश्यू 1 जनवरी से 3 जनवरी तक खुलेगा.

इस SME IPO का साइज 25.12 करोड़ रुपये है और कंपनी 48,30,000 शेयरों के लिए बोली मांगेगी.

कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत जो प्राइस बैंड निर्धारित किया है, वो 51 रुपये से 52 रुपये है.

ये एक बुक बिल्ट इश्यू होगा और इसके तहत कंपनी 10 रुपये की फेसवैल्यू वाले शेयर बिक्री के लिए पेश करेगी.

लॉट साइज की बात करें, तो ये 2000 शेयरों का है और किसी भी निवेशकों को कम से कम 1.04 लाख रुपये लगाने होंगे.

3 जनवरी को क्लोज होने के बाद लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज के शेयरों का अलॉटमेंट (IPO Allotment) 6 जनवरी को होगा.

इस एसएमई कैटेगरी के आईपीओ की लिस्टिंग 8 जनवरी को बीएसई एसएमई (BSE SME) पर होगी.

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.