8 महीने में पैसा डबल... अब फिदा हुए विदेशी निवेशक, 35 रुपये भाव! 

04 Sep 2024

By Business Team

विपुल लिमिटेड के शेयरों (Vipul Ltd) में मंगलवार को 5% का अपर सर्किट देखा गया. वहीं यह शेयर बुधवार को मामूली तेजी के साथ 35 रुपये पर था. 

इस तेजी के साथ ही ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी उछाल आया जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर तीन गुना से भी अधिक हो गया. 

रियल एस्टेट सेक्‍टर में इस कंपनी का वर्तमान में 505.93 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है. 

पिछले छह महीनों में विपुल लिमिटेड के स्टॉक ने 8.66% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है, और इस साल अब तक स्टॉक ने 103.12% का रिटर्न दिया है. 

पिछले एक साल में स्टॉक में 136.75% की तेजी आई है. स्टॉक का 52-सप्ताह का हाई 55.01 रुपये और लो 13.20 रुपये है.

31 मई, 2024 तक विपुल लिमिटेड के शेयरहोल्‍डिंग पैटर्न से पता चलता है कि प्रमोटरों के पास 51.51% की हिस्सेदारी है. 

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है, जो 31 मार्च, 2024 तक 0.19% से बढ़कर 1.89% हो गई है. 

विदेशी निवेशकों की हिस्‍सेदारी बढ़ने से इस स्‍टॉक में तेजी आ सकती है. 

नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.