₹15 से  487 रुपये पर पहुंचा ये स्‍टॉक, 24 गुना से ज्‍यादा कराया मुनाफा! 

03 July 2024

By Business Team

दिल्‍ली एनसीआर की एक कंपनी ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. इसके शेयर 15 रुपये से 487 रुपये पर पहुंचे हैं. 

6 साल में इसने निवेशकों को 2340 प्रतिशत या 24 गुना से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. 

इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि अगर किसी ने इस शेयर में 1 लाख लगाया होता तो उसे अभी 23 लाख से ज्‍यादा मुनाफा होता. 

यह रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी अनंत राज, दिल्‍ली एनसीआर में प्रमुख तौर पर काम करती है. 

अनंत राज ने पिछले चार कैलेंडर वर्षों में लगातार लाभ के साथ कारोबार बंद किया है और चालू वर्ष में भी इसने अपनी तेजी का रुख जारी रखा है. 

जनवरी से लेकर अभी तक इसमें 65% की तेजी आई है. इसने CY21 और CY23 में क्रमशः 186% और 164% का रिटर्न दिया है. 

पिछले 24 महीने में यह शेयर 51 रुपये से 487 रुपये पर पहुंचा है. इस अवधि में इसने 855 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 

घरेलू ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल का मानना ​​है कि शेयर में अभी भी काफी दम है और आगे भी इसमें तेजी जारी रह सकती है. 

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि ये स्‍टॉक 620 रुपये प्रति शेयर के लेवल को टच कर सकता है. 

नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.