27 March, 2023
By: Business Team
15 दिन में 50000 बिक गई थी LIC की ये पॉलिसी, गारंटीड रिटर्न का दावा
LIC की जीवन आजाद पॉलिसी को लोगों के बीच शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC ने जनवरी 2023 में इस स्कीम को लॉन्च किया था.
लॉन्च के बाद 10-15 दिनों में LIC ने 50,000 जीवन आजाद पॉलिसी बेची है.
मैच्योरिटी पर यह पॉलिसी एकमुश्त राशि का भुगतान करने का गारंटी देती है.
कोई निवेशक 18 साल की पॉलिसी लेता है, तो उसे 10 साल (18-8) के लिए ही प्रीमियम देना होगा.
इस पॉलिसी में मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये और मैक्सिमम सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है.
इस स्कीम में 90 दिनों के बच्चे से लेकर 50 साल तक की उम्र में वाला व्यक्ति निवेश कर सकता है.
LIC की जीवन आजाद पॉलिसी को 15 से 20 साल के लिए लिया जा सकता है.
जीवन आजाद पॉलिसी में निवेश करने वाले को मैच्योरिटी पर गारंटीड रिटर्न मिलेगा.
ये भी देखें
Trump ने भारत को लेकर कही बड़ी बात, खुलते ही शेयर बाजार पर दिखेगा असर
अचानक इस शेयर में 20% का लोअर सर्किट, निवेशकों में हड़कंप
LIC ने इस फार्मा कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, झूम उठे शेयर!
दिल्ली-मुंबई से पटना तक, आज क्या है पेट्रोल का रेट, यहां देखें