14 Nov 2024
By Business Team
शेयर बाजार में इन दिनों गिरावट जारी है, लेकिन एक ऐसा शेयर है जो शानदार तेजी दिखा रहा है.
इस शेयर ने 5 दिन में 90 फीसदी और 6 दिन में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल में 250 फीसदी की तेजी आई है.
वहीं, बुधवार के दिन इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 10 फीसदी की तेजी के साथ यह 155.05 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
माइक्रो-कैप कंपनी के शेयर में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है, इस दौरान इसमें 33 प्रतिशत की तेजी आई है.
5 नवंबर, 2024 को 76.72 रुपये के स्तर से दोगुना या 102 फीसदी से अधिक हो गया है.
ये कंपनी टेरा सॉफ्टवेयर (Tera Software Ltd) है. कंपनी की मार्केट कैप महज 200 करोड़ रुपये है.
सरकारी कंपनी ITI की कंसोटियम का ये हिस्सा है. भारतनेट चरण-3 परियोजना के तीन पैकेजों के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली (एल1) के रूप में उभरी, जिसका कुल मूल्य 3,022 करोड़ रुपये था.
टेरा सॉफ्टवेयर ने हिमाचल प्रदेश (पैकेज नंबर 8), पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार (पैकेज नंबर 9) राज्यों में आईटीआई (पीएसयू) के साथ मिडिल माइल नेटवर्क - चरण-3 के लिए भारतनेट परियोजना की बोलियों में भाग लिया है.
टेरा सॉफ्टवेयर एकमात्र कंपनी है जो चरण I से लेकर आंध्र प्रदेश राज्य से भारतनेट परियोजनाओं में मौजूद है, उसके बाद चरण II में ओडिशा है, और अब भारतनेट परियोजनाओं के चरण III में प्रवेश कर रही है.
इस परियोजना का उद्देश्य भारत में सभी ग्राम पंचायतों (जीपी) और गांवों को 100 एमबीपीएस की बैंडविड्थ के साथ हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करना है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.