शेयर बाजार (Stock Market) के कुछ स्टॉक ने निवेशकों का पैसा सिर्फ 25 दिनों में डबल किया है.
इस स्टॉक ने निवेशकों को कम समय में 144 फीसदी तक का दमदार रिटर्न दिया है.
यह शेयर वीएल ई-गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस लिमिटेड, ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्टेमिस इलेक्ट्रिकल्स एंड प्रोजेक्ट लिमिटेड के हैं.
वीएल ई-गवर्नेंस के शेयरों ने 25 करोबारी दिनों के दौरान 144 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिया है.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की इस कंपनी में 6 फीसदी के आसपास हिस्सेदारी है.
ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर ने 25 दिन में 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के दौरान इसने 3 गुना रिटर्न दिया है.
यह कंपनी भारतीय रेलवे की सीटें, दरवाजें और अन्य चीज बेचती है.
आर्टेमिस इलेक्ट्रिकल्स एंड प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी एलईडी लाइट्स और अन्य चीजों की सप्लाई करती है.
इस कंपनी के शेयर पिछले 25 कारोबार दिनों के दौरान 124 फीसदी का रिटर्न दिया है.
शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.