15 March, 2023 By: Business Team

Tips: एक लाख से कम सैलरी, फिर कार नई खरीदें या पुरानी?

आज के दौर में कोई भी बे'कार' नहीं रहना चाहता है. कुछ जरूरत के चलते, तो कुछ स्टेटस सिंबल के लिए Car खरीदते हैं.

इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो आगे-पीछे की सोचे बिना कार खरीद तो लेते हैं, लेकिन फिर बड़ा पछताते हैं.

अगर आपकी सैलरी 1 लाख रुपये से कम है, तो फिर आपको नई कार खरीदने से बचना चाहिए और सेकेंडहैंड कार लेनी चाहिए.

ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे, बल्कि कैलकुलेशन के हिसाब से देखें तो लोग डाउन पेमेंट देकर कार खरीदते समय करीब 5-6 लाख का लोन लेते हैं.

6 लाख के लोन पर पांच साल के लिए 8.50% दर पर EMI 12,310 रुपये बनती है यानी आपको 7,38,595 रुपये का कुल पेमेंट करना होगा. 

मुद्दे की बात करें तो कार लोन में आपको अपनी महीने की कमाई का 7-10 फीसदी हिस्सा ही खर्च करना चाहिए. 

इस तरह अगर आपकी सैलरी एक लाख रुपये महीने है, तो फिर 12,310 रुपये/माह EMI पर 7-10% हिस्सा ही खर्च होगा.

ऐसे में अगर आप अच्छी कंडीशन में सेकेंड हैंड कार खरीदते हैं, तो ये आपको 3-4 लाख रुपये में मिल जाएगी. 

तीन लाख रुपये में खरीदी गई कार का 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको सिर्फ 2 लाख का लोन लेना होगा.

ऐसे में आपकी ईएमई 4,103 रुपये बनेगी और 5 साल में आपको सिर्फ 2,46,198 रुपये चुकाने होंगे. 

ऐसा करके आप सैलरी का बड़ा हिस्सा रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सेविंग में खर्च कर सकते हैं. 

ये फॉर्मूला अपनाकर आप बिना किसी आर्थिक बोझ के कार में भी सफर कर सकते हैं और अपने सभी खर्चे भी बिना टेंशन कर सकते हैं.