तिरुपति टायर्स के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 2100 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है.
अब कंपनी स्टॉक के स्प्लिट करने पर विचार कर रही है. इसके लिए बोर्ड की बैठक 27 जुलाई को होने वाली है.
तिरुपति टायर्स ऑटोमोबाइल पार्ट्स बेचती है. कंपनी साइकिल, ट्राइसाइकिल, मोपेड, स्कूटर, ट्रैक्टर, बाइक, ट्रक और बसों के लिए ट्यूब बेचती है.
तिरुपति टायर्स एक मल्टीबैगर शेयर है, जिसने सिर्फ तीन साल में अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को 22 लाख में तब्दील किया है.
शुक्रवार 21 जुलाई को कंपनी के शेयर 1.10 फीसदी बढ़कर 38.50 रुपये के भाव पर बंद हुए.
करीब तीन साल पहले इस कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.71 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
इस तरह पिछले तीन साल में तिरुपति टायर्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को करीब 2150 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी गुरुवार 27 जुलाई को बैठक होनी है.
इस बैठक के दौरान बोर्ड कई प्रस्तावों पर विचार करेगा. इसमें से एक प्रस्ताव स्टॉक स्प्लिट का भी है.