28 July 2024
By: Business Team
बारिश का मौसम चल रहा है और इसका असर सब्जियों की कीमतों पर दिख रहा है.
टमाटर (Tomato) से लेकर आलू (Potato) तक की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.
उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 27 जुलाई को टमाटर 80 रुपये/किलो या इससे अधिक कीमत पर बिका.
रसोई में रोजाना इस्तेमाल होने वाले टमाटर की कीमतों (Tomato Price) में बेतहाशा बढ़ोतरी से घर का बजट गड़बड़ाने लगा है.
ऐसे में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार ने टमाटर को 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मुहैया कराने की तैयारी की है.
बीते दिनों जारी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस रेट पर टमाटर की बिक्री कल यानी सोमवार 29 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जो दिल्ली-NCR में बेचे जाएंगे.
Delhi-NCR के उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सस्ते टमाटर नेशनल कोऑरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) की ओर से बेचे जाएंगे.
NCCF के मुताबिक, शुरुआत में यह मेगा सेल कुछ चुनिंदा लोकेशंस पर शुरू होगी और आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर के अन्य स्थानों तक इसे बढ़ाया जाएगा.
दिल्ली में सस्ते टमाटर कृषि भवन, CGO कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट में बेचे जाएंगे.
इसके अलावा नोएडा, रोहिणी और गुरुग्राम के कई इलाकों सहित विभिन्न स्थानों पर भी NCCF 60 रुपये प्रति किलो में टमाटर उपलब्ध कराएगी.