18 Nov 2024
By: Business Team
देश में महंगाई दर के आंकड़े में अक्टूबर में तगड़ा उछाल देखने को मिला और खुदरा महंगाई (Retail Inflation) 6.21% पर पहुंच गई.
महंगाई बढ़ने के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार खाद्य पदार्थों और सब्जियों की कीमतों में उछाल को बताया गया था. खासकर टमाटर और प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं.
लेकिन अब टमाटर के दाम (Tomato Price) गिरने लगे हैं और इसकी जानकारी खुद सरकार की ओर से शेयर की गई है.
कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री की ओर से रविवार को बताया गया कि देश में सप्लाई में सुधार होने से टमाटर की खुदरा कीमतों में कमी आई है.
बयान में कहा गया कि 14 नवंबर को एक किलो टमाटर की कीमत रिटेल मार्केट में 52.35 रुपये थी, जो एक महीने पहले 14 अक्टूबर को 67.50 रुपये प्रति किलो थी.
इस हिसाब से देखा जाए तो महीनेभर की अवधि में Tomato Price में महीने दर महीने आधार पर 22.4 फीसदी की गिरावट आई है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में जबकि रिटेल मार्केट में टमाटर सस्ता हुआ है, तो थोक बाजार में इसके दाम तेजी से गिरे हैं.
14 अक्टूबर से 14 नवंबर के दौरान दिल्ली की आजादपुर मंडी में Tomato Rate करीब 50% गिरकर 5,883 रुपये प्रति क्विंटल से ₹2,969 प्रति क्विंटल हो गया है.
उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से कहा गया कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात से मौसमी आपूर्ति के कारण कीमतों में कमी आई है. अनुकूल मौसम ति ने फसल की प्रोडक्शन में
बयान में कहा गया कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात से मौसमी आपूर्ति के कारण कीमतों में कमी आई है. अनुकूल मौसम स्थिति से फसल की प्रोडक्शन में इजाफा हुआ है.