कौन खरीदेगा टमाटर? 300 रुपये के पार जाएगा भाव... जानें वजह

3 अगस्त 2023

By: Business Team

देश में टमाटर की कीमतों में एक बार फिर से आग लगी हुई है और ये रसोई से गायब होने लगे हैं. 

बुधवार को राजधानी दिल्ली में टमाटर का रिटेल भाव 200 से 259 रुपये स्तर पर पहुंच गया. 

लेकिन, अगर आप ये उम्मीद लगाए बैठे है कि Tomato Price आने वाले दिनों में कम होंगे.

तो फिर बता दें कि टमाटर की कीमतों में फिलहाल कमी आने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. 

पीटीआई के मुताबिक, थोक व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में टमाटर और लाल होगा. 

उन्होंने कहा कि अभी टमाटर 250 के पार पहुंचा है, लेकिल जल्द ये 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकता है. 

आजादपुर मंडी के व्यापारियों की मानें तो हिमाचल में लैंड स्लाइडिंग और भारी बारिश से सब्जियों के ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कत हो रही है. 

उन्होंने कहा कि उत्पादकों से सब्जियां लेने में सामान्य से 6-8 घंटे ज्यादा लग रहे हैं, जिसका असर कीमतों पर पड़ेगा. 

बता दें बीते 14 जुलाई से रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू होने से दिल्ली के लोगों को राहत मिली थी, लेकिन अब फिर ये आसमान पर हैं.