टमाटर@122... सरकार का ये प्लान लगाएगा कीमतों पर लगाम!

टमाटर@122... सरकार का ये प्लान लगाएगा कीमतों पर लगाम!

BY: Business Team

देश में टमाटर की कीमतें (Tomato Price) रॉकेट की रफ्तार से बढ़ती ही जा रही हैं और ये सबसे गर्म मुद्दा बन चुका है.

तीन दिन पहले टमाटर ने शतक लगाया था, तो वहीं अब एक किलो टमाटर का भाव 122 रुपये तक पहुंच गया है.

उपभोक्ता मामलों के विभाग के पास उपलब्ध 27 जून के आंकड़े टमाटर पर छाई महंगाई के उदाहरण हैं. 

27 जून को टमाटर की औसत कीमत 46 रुपये, जबकि अधिकतम कीमत 122 रुपये/किलो दर्ज की गई. 

टमाटर की कीमतों में लगी आग के चलते अब ज्यादातर रसोईयों से ये गायब सा हो गया है.

लोग इसकी कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद से फिलहाल, Tomato खरीदने से बचते नजर आ रहे हैं.

अब Tomato Price से निपटने के लिए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय 'टमाटर ग्रैंड चैलेंज' शुरू करेगा.

दरअसल, इसके तहत टमाटर के उत्पादन और भंडारण में सुधार के लिए नए विचार आमंत्रित किए जाएंगे.

इसी हफ्ते शुरू होने वाले चैलेंज के जरिए मिले नए विचारों के आधार पर प्रोटोटाइप बनाकर इन्हें आगे बढ़ाया जाएगा.

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि हमने प्याज के मामले में भी ऐसा ही किया था.