अमीरों की लिस्ट में बेजोस पर भारी पड़ा ये अरबपति, अंबानी और अडानी में इतना फासला

10 Dec 2023

By: Business Team

दुनिया की टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है.

फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) ने तेजी से आगे बढ़ते हुए अमेजन (Amozon) के जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है.

इसके साथ ही एक बार फिर से बर्नार्ड अर्नाल्ट अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान ऊपर चढ़कर अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बन गए हैं.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अर्नाल्ट की संपत्ति में 4.70 अरब डॉलर का बड़ा इजाफा हुआ है, जिसके बाद उनकी नेटवर्थ बढ़कर 175 अरब डॉलर हो गई है.

वहीं दूसरी ओर अब तक दूसरे पायदान पर रहे Jeff Bezos की नेटवर्थ 609 अरब डॉलर बढ़कर 172 अरब डॉलर दर्ज की गई.

अरबपतियों की लिस्ट में पहले पायदान पर एलन मस्क (Elon Musk) का कब्जा कायम है. उनकी नेटवर्थ 226 अरब डॉलर है.

दौलत की रेस में भारतीय अरबपतियों Gautam Adani और Mukesh Ambani के बीच भी फासला कम होता जा रहा है.

Reliance चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी 92.1 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ 13वें पायदान पर काबिज हैं.

वहीं Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ 85.1 अरब डॉलर है और इस आंकड़े के साथ वे 14वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.