भारतीय उद्योगपतियों (Indian Businessman) और उनकी कंपनियों का दुनिया में डंका है.
हम आपको बता रहे हैं BSE पर लिस्टेड देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों (Top-10 Most Valued firms) के बारे में.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE की टॉप-10 लिस्ट में एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance पहले नंबर पर है.
Reliance के मार्केट कैप की बात करें, तो ये बीते एक सप्ताह में 7,442.79 करोड़ रुपये बढ़कर 16,64,377.02 करोड़ रुपये हो गया है.
दूसरे पायदान पर Tata Group की टीसीएस (TCS) का नाम आता है, जिसका MCap 57,300.75 करोड़ बढ़कर 13,17,203.61 करोड़ रुपये हो गया है.
HDFC Bank की मार्केट वैल्यू 28,974.82 करोड़ रुपये बढ़ी है और ये 12,58,989.87 करोड़ रुपये एमकैप के साथ तीसरे नंबर पर है.
चौथे स्थान पर 6,94,844.51 करोड़ रुपये एमकैप के साथ ICICI Bank और पांचवें नंबर पर 6,27,637.87 करोड़ रुपये वैल्यूएशन के साथ टेक दिग्गज Infosys है.
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 10,514.42 करोड़ रुपये घटकर 5,80,325.55 करोड़ रुपये रह गया और ये छठी सबसे मूल्यवान कंपनी है.
ITC 5,59,165.44 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटल के साथ सातवीं और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 5,34,048.78 करोड़ के साथ आठवें पायदान पर है.
Top-10 Firms की लिस्ट में नौंवे पायदान पर भारती एयरटेल का नाम आता है और इसका मार्केट कैपिटल 5,23,723.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
वहीं लिस्ट में 10वें नंबर पर Bajaj Finance काबिज है. बीते सप्ताहभर में इसका मार्केट कैप 5,095.78 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 4,54,039.37 करोड़ रुपये हो गया है.