दुनिया के इस देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार... जानिए टॉप-10 में कहां है भारत?

25 Dec 2023

By: Business Team

दुनिया में कई देश हैं जहां बेरोजगारी (Unemployement) चरम पर है और गरीबी लगातार बढ़ती जा रही है.

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World Of Statistics) ने सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर वाले टॉप देशों की लिस्ट जारी की है.

इस लिस्ट में पहले पायदान पर 31.9 फीसदी के साथ दक्षिण अफ्रीका (South Africa) है.

दूसरे नंबर पर 11.84 फीसदी के साथ स्पेन (Spain) और तीसरे पर 8.5 फीसदी के साथ टर्की (Turkey) है.

बेरोजगारी दर के मामले में इटली (Itly) चौथे पायदान पर शामिल किया गया है और यहां ये दर 7.8 फीसदी है.

पांचवें पर 7.6 फीसदी के साथ ब्राजील और छठे नंबर पर 7.4 फीसदी के साथ फ्रांस का नाम शामिल है.

भारत टॉप-10 बेरोजगारी वाले देशों की इस लिस्ट में 7.1 फीसदी के साथ सातवें नंबर पर आता है, वहीं आठवें पर 5.9 फीसदी के साथ जर्मनी है.

बेरोजगार लोगों की तादाद के मामले में कनाडा भी शामिल है और नौंवे नंबर पर मौजूद इस देश में बेरोजगारी दर 5.8 फीसदी है.

अर्जेंटीना में बेरोजगारी दर का आंकड़ा 5.7 फीसदी है और इसके साथ ये टॉप-10 की लिस्ट में 10वें पायदान पर है.