20 Feb 2025
By: Deepak Chaturvedi
देश की सबसे दमदार कंपनियों की लिस्ट आ गई है और इसमें FY24 में उनके द्वारा की गई कमाई का आंकड़ा भी पेश किया गया है.
जी हां, 2024 Burgundy Private Hurun India 500 जारी की गई है और इसमें रिलायंस का जलवा कायम है.
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliace) नंबर-1 पर काबिज है और वित्त वर्ष 24-25 में कंपनी ने 9.3 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है.
Hurun की इस लिस्ट में रिलायंस के बाद दूसरे नंबर पर 4,43,878 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Motors शामिल हुई है.
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank ने 4,07,995 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर तीसरे पायदान पर जगह बनाई है.
टाटा ग्रुप की एक और कंपनी लिस्ट में है, जी हां TCS की कमाई FY24 में 2,45,315 करोड़ रुपये रही है और ये चौथी सबसे ज्यादा रेवेन्यू जुटाने वाली कंपनी बनी है.
पांचवें पायदान पर 2,36,038 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाकर ICICI Bank और छठे पर 2,30,979 करोड़ की कमाई कर Tata Steel है.
हुरुन के मुताबिक, 2,25,271 करोड़ के रेवेन्यू के साथ L&T सातवें और हिंडको 2,17,458 करोड़ कमाकर आठवीं बड़ी कंपनी बनी है.
Top-10 की लिस्ट में नौंवी कंपनी JSW Steel (1,76,010Cr) और दसवें पर Infosys (1,58,381Cr) रही है.