भारत के वो 10 शहर... जहां रहते हैं सबसे ज्यादा सेल्फमेड अरबपति, देखें लिस्ट

04 Dec 2023

By: Business Team

हुरून इंडिया (Hurun India) ने हाल ही में देश के टॉप-200 सेल्फ मेड एंटरप्रेन्योर्स की लिस्ट जारी की थी.

यानी ऐसे अमीर लोग जिन्हें विरासत में संपत्ति नहीं मिली और अपनी दम पर उन्होंने एक बड़ा साम्राज्य खड़ा किया.

इसके साथ ही एक और लिस्ट में बताया गया है कि भारत में सबसे ज्यादा सेल्फ मेड अरबपति कहां बसते हैं.

टॉप-10 शहरों की लिस्ट में पहले पायदान पर बेंगलुरु को रखा गया है, जहां पर 129 सेल्फमेड बिलेनियर्स हैं.

हुरून के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी Mumbai में 78 ऐसे अरबपति हैं और ये शहर दूसरे नंबर पर है.

सेल्फ मेड बिलेनियर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिलेनियम सिटी गुरुग्राम है, जहां 49 अमीर बसते हैं.

देश की राजधानी नई दिल्ली भी 49 सेल्फ-मेड बिलिनेयर्स का घर है और ये लिस्ट में चौथे स्था पर रखा गया है.  

पांचवे पायदान पर 18 अरबपतियों के साथ चेन्नई और छठे नंबर पर 16 सेल्फ-मेड बिलिनेयर्स के साथ पुणे है.

हैदराबाद 9 सेल्फ-मेड बिलिनेयर के साथ सातवें, जबकि अहमदाबाद 5 अमीरों के साथ आठवें पायदान पर है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर को भी इस लिस्ट में नौवें नंबर पर शामिल किया गया है, जहां चार सेल्फ-मेड बिलिनेयर रहते हैं.

वहीं 10वें पायदान पर उत्तर प्रदेश का नाम आता है, यहां के Noida में भी 4 सेल्फ मेड अरबपतियों का घर है.