13 January 2023 By: Business Team

ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे घर, नंबर-1 पर मुकेश अंबानी का आशियाना 

कोई चुरा तो नहीं रहा आपका डेटा

देश में अमीरों की तादाद बढ़ रही है. अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत दुनिया भर के देशों में तीसरे पायदान पर है. 

Pic Credit: Getty Images

कोई चुरा तो नहीं रहा आपका डेटा

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स द्वारा हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 177 अरबपति रहते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

कोई चुरा तो नहीं रहा आपका डेटा

इन अमीरों को सिर्फ दौलत के लिए ही नहीं बल्कि इनके महलनुमा आलीशान घरों के लिए भी जाना जाता है. 

Pic Credit: Getty Images

कोई चुरा तो नहीं रहा आपका डेटा

देश के सबसे महंगे 10 घरों की बात करें तो मुकेश अंबानी का Antilia पहले नंबर पर है. 

Pic Credit: Getty Images

Antilia

मुंबई के अल्टामाउंट रोड में बने इस 27 मंजिला घर की कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये है.

Pic Credit: Getty Images

JK House

दूसरा महंगा घर गौतम सिंघानिया का JK House है जिसकी कीमत करीब 6,000 करोड़ रुपये है.

Pic Credit: Getty Images

Abode

तीसरे नंबर पर अनिल अंबानी का पाली हिल स्थित 17 मंजिला 'Abode' है, जो करीब 5000 करोड़ का है.

Pic Credit: Getty Images

Lincon House

देश के चौथा सबसे महंगा घर साइरस पूनावाला का करीब 750 करोड़ रुपये कीमत वाला Lincon House है.

Pic Credit: Getty Images

Jatia House

महंगे घरों में 5वें नंबर पर कुमार मंगलम बिड़ला का करीब 425 करोड़ की अनुमानित कीमत वाला Jatia House है. 

Pic Credit: Getty Images

Ratan Tata's Retirement Home

रतन टाटा का मुंबई के कोलाबा में स्थित 300 करोड़ रुपये का  Retirement Home देश छठा सबसे महंगा घर है. 

Pic Credit: Getty Images

Mannat

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का 200 करोड़ रुपये का 'Mannat' महंगे घरों की लिस्ट में सातवें नंबर पर है. 

Pic Credit: Getty Images

Jindal House

दिल्ली लुटियंस क्षेत्र में उद्योगपति-राजनेता सज्जन जिंदल का 150 करोड़ रुपये का 'Jindal House' आठवें नंबर पर है. 

Pic Credit: Getty Images

Jalsa

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का घर Jalsa 120 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के साथ नौंवा महंगा घर है. 

Pic Credit: Getty Images

Ruia House

एस्सार ग्रुप के रवि रुइया-शशि रुइया का करीब 120 करोड़ 'Ruia House' भी सबसे महंगे घरों की लिस्ट में है. 

Pic Credit: Getty Images