देश की तमाम बड़ी कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की जून 2023 तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं.
मुनाफा कराने के मामले में इस बार सबसे आगे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) रहा है.
एसबीआई ने पहली तिमाही में कुल 18,537 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है.
ये आंकड़ा इसे देश की सबसे मूल्यवान फर्म मुकेश अंबानी की रिलायंस से आगे निकालता है.
दरअसल, जून तिमाही में Reliance Industries Ltd का नेट प्रॉफिट 16,011 करोड़ रुपये रहा है.
टॉप-10 मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में 14,437 करोड़ के साथ IOCL का नाम आता है.
चौथे नंबर पर 12,370 करोड़ रुपये के साथ HDFC Bank और पांचवें पर 11,074 करोड़ के साथ TCS है.
लिस्ट में ICICI Bank 1,015 करोड़ रुपये के मुनाफे के साथ छठे नंबर पर रही.
वहीं BPCL (10,823 करोड़) के साथ सातवें और Adani Power 8,759 करोड़ के साथ आठवें पायदान पर है.
नौंवें नंबर पर 6,766 करोड़ रुपये प्रॉफिट के साथ HPCL और 10वें पर 6,091 करोड़ रुपये के मुनाफे के साथ Axis Bank का नाम आता है.