देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों में पहले पायदान पर एशिया के सबसे अमीर Mukesh Ambani की रिलायंस का दबदबा कायम है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,83,824.42 करोड़ रुपये है, इसमें बीते सप्ताह 6,731.76 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
दूसरे नंबर पर टाटा ग्रुप की TCS है, जिसकी वैल्यू बीते हफ्ते 5,817.89 करोड़ रुपये बढ़ी और कंपनी का MCap 11,78,836.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
तीसरे नंबर पर HDFC Bank है, जिसका मार्केट कैप 31,553.45 करोड़ रुपये बढ़ा है और ये अब 9,29,752.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
ICICI Bank लिस्ट में चौथे नंबर पर है और इसका बाजार पूंजीकरण 1,780.62 करोड़ रुपये घटने के बाद भी 6,10,751.98 करोड़ रुपये है.
पांचवें पायदान पर हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) है, जिसकी बाजार वैल्यू 1,139.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,02,341.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
मार्केट वैल्यू के लिहाज से छठे नंबर पर इन्फोसिस है. इसकी बाजार हैसियत 2,323.2 करोड़ रुपये की कमी के बावजूद 5,89,966.72 करोड़ रुपये है.
सातवें पायदान पर एचडीएफसी लिमिटेड है, बीते हफ्ते इसके MCap में 18,877.55 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और ये 5,00,878.67 करोड़ रुपये रहा.
आठवीं सबसे मूल्यवान फर्म ITC है, जिसका बाजार पूंजीकरण 4,81,274.99 करोड़ रुपये है. बीते सप्ताह इसमें 4,722.65 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
नौंवे नंबर पर SBI का नाम आता है. इसकी मार्केट वैल्यू 3,792.96 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 4,71,174.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
10वें पायदान पर भारती एयरटेल काबिज है. इसकी बाजार वैल्यू 9,533.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,27,111.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.