हेलने एंड पार्टनर्स (Henley & Partners) ने दुनिया के सबसे अमीर 10 शहरों की लिस्ट जारी की है.
US की न्यूयॉर्क सिटी में 3,40,000 करोड़पति, 724 सेंटी-करोड़पति और 58 अरबपति हैं और ये लिस्ट में पहले नंबर पर है.
जापान का टोक्यो 2,90,300 निवासी करोड़पति, 250 सेंटी-करोड़पति और 14 अरबपतियों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है.
The Bay Area सैन फ्रांसिस्को और सिलिकॉन वैली का शहर है, यहां 2,85,000 करोड़पति, 629 सेंटी-करोड़पति और 63 अरबपति रहते हैं.
ब्रिटेन का लंदन शहर टॉप-10 लिस्ट में चौथे स्थान पर है और इसमें 2,58,000 निवासी करोड़पति, 384 सेंटी-करोड़पति और 36 अरबपति बसते हैं.
Singapore लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है और यहां पर 2,40,100 करोड़पति, 329 सेंटी-करोड़पति और 27 अरबपतियों का घर है.
Los Angeles में 2,05,400 करोड़पतियों के साथ-साथ 480 सेंटी-करोड़पति और 42 अरबपति रहते हैं और ये छठे नंबर पर है.
Hong Kong में करोड़पतियों की संख्या 1,29,500 करोड़पति, सेंटी-करोड़पति 290 है. इसके साथ ही यहां पर 32 अरबपति रहते हैं. ये सातवां सबसे अमीर शहर है.
Beijing 1,28,200 करोड़पति, 354 सेंटी-करोड़पति और 43 अरबपतियों की मौजूदगी के साथ दुनिया के अमीर शहरों में आठवें स्थान पर है.
चीन का एक और शहर Shanghai लिस्ट में शामिल है. ये शहर में 1,27,200 करोड़पति, 332 सेंटी-करोड़पति और 40 अरबपतियों का घर है.
अमीर शहरों की लिस्ट में आखिरी यानी 10वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का Sydney है, जहां 1,26,900 निवासी करोड़पति हैं, जबकि यहां पर 184 सेंटी-करोड़पति और 15 अरबपति रहते हैं.