भारत के 5 महंगे शेयर, 100000 तक कीमत, खरीदने के लिए चाहिए हिम्मत!

By: Business Team

13 June 2023

टायर कंपनी MRF के स्टॉक भारत में सबसे महंगा शेयर है. 13 जून को भाव एक लाख रुपये तक पहुंच गया.

MRF Stock

 MRF के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 47 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

भारत में महंगे शेयर के कतार में दूसरे नंबर पर Honeywell Automation India है. इसकी कीमत फिलहाल 41,133 रुपये है.

Honeywell Automation India

इस शेयर में पिछले एक साल में निवेशकों करीब 23 फीसदी रिटर्न दिया है.

Honeywell Automation India

भारत में Page Industries का स्टॉक तीसरा सबसे महंगा है. इसकी एक शेयर की कीमत 38137 रुपये है.

Page Industries

बड़े म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) हाउस इस शेयर पर दांव लगाते हैं. एक साल में इसने 5 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है.

Page Industries

महंगे शेयरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर 3एम इंडिया है. इस कंपनी के शेयर का मौजूदा रेट 26,650 रुपये है.

3m india

 इसकी मौजूदा मार्केट कैपिटल 300 अरब रुपये है. पिछले एक साल में 3m india के शेयर ने 31 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

3m india

महंगे शेयरों की लिस्ट 5वें नंबर पर दिग्गज सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट है. 

Shree Cement

फिलहाल Shree Cement के एक शेयर भाव 26,079 रुपये  है. इस शेयर ने सालभर में 36 फीसदी रिटर्न दिया है.

Shree Cement