Reliance के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, HDFC इन्वेटर्स के 25000 करोड़ डूबे
By: Business Team
13 August 2023
बीते सप्ताह बीएसई पर लिस्टेड Top-10 में से सात कंपनियों को घाटा उठाना पड़ा है.
इन 7 कंपनियों के मार्केट कैप (MCap) में संयुक्त रूप से 74,603.06 करोड़ रुपये की कमी आई.
सबसे ज्यादा नुकसान HDFC Bank के निवेशकों को हुआ. उनके 25,011 करोड़ रुपये डूब गए.
मार्केट वैल्यू में आई इस गिरावट के चलते प्राइवेट सेक्टर के बैंक का मार्केट कैप घटकर 12,22,392.26 करोड़ रह गया.
ICICI Bank का मार्केट कैप 12,781 करोड़ रुपये घटकर 6,66,512.90 करोड़ रुपये रह गया.
इसके अलावा भारती एयरटेल, HUL, ITC, बजाज फाइनेंस और Infosys के निवेशक भी घाटे में रहे.
इस बीच Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज के इन्वेस्टर्स ने ताबड़तोड़ कमाई की.
Reliance Mcap 25,607.85 करोड़ उछलकर 17,23,878.59 रुपये हो गया.
रिलायंस के अलावा टाटा ग्रुप की TCS का एमकैप 2,579.64 करोड़ बढ़कर 12,62,134.89 करोड़ रुपये हो गया.
वहीं एसबीआई (SBI) के इन्वेस्टर्स भी फायदे में रहे, इसका मार्केट कैप बढ़कर 5,12,451.22 करोड़ रुपये हो गया.
नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी देखें
2 दिन में 44% चढ़ा ये कॉफी शेयर, अभी और तेजी का अनुमान!
Gold Price Today: आपके शहर में आज क्या है सोने का भाव? यहां देखें
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? यहां देखें लिस्ट
बाजार में भगदड़... फिर भी गदर मचा रहे ये दो रेलवे स्टॉक, जानें वजह