09 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Stock Market) में कब कौन सा शेयर कमाल दिखाने लगे कहा नहीं जा सकता है.
कुछ ऐसा ही करता नजर आ रहा है एनर्जी सेक्टर की कंपनी आइनॉक्स विंड लिमिटेड का शेयर, जो रॉकेट बना हुआ है.
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ये शेयर में 11.34 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 170.56 रुपये पर क्लोज हुआ था.
22,320 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी के स्टॉक में तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद देखने को मिली थी.
दरअसल, फाइलिंग में कंपनी ने बताया था कि उसे एक बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी से 153 मेगावाट का ऑर्डर हासिल हुआ है.
उम्मीद जताई जा रही है कि Inox Wind Share में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी तेजी देखने को मिल सकती है.
बीते पूरे सप्ताह इसमें तेजी देखने को मिली थी औऱ ये स्टॉक पांच दिन में 17 फीसदी के आस-पास उछला है.
हालांकि, बीते छह महीने में इसने निगेटिव रिटर्न दिया है, लेकि पांच साल में इस एनर्जी शेयर ने कमाल दिखाया है.
इस दौरान शेयर की कीमत 13 मार्च 2020 में 5.95 रुपये से 27,66.55 फीसदी चढ़कर 170.56 रुपये पर पहुंची है.
इस हिसाब से अगर पांच साल पहले किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे, तो वो अब तर 28.66 लाख रुपये हो गए होंगे.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.