18 March, 2023 By: Business Team

पहले टॉयलेट पेपर बनाती थी ये मोबाइल कंपनी, कूकर से Sony की शुरुआत

कुछ ऐसी पॉपुलर कंपनियां हैं, जिनके शुरुआती प्रोडक्ट कुछ और थे लेकिन उन्हें पहचान किसी और प्रोडक्ट से मिली. 

नोकिया की शुरुआत पेपर मिल कंपनी से हुई थी. इसके बाद कंपनी ने केबल, पेपर प्रोडक्टस, रबर बूट, टायर, टीवी और मोबाइल फोन बनाकर अपनी सफलता का परचम लहराया.

स्मार्टफोन के दौरे से पहले नोकिया का भारतीय मोबाइल फोन के बाजार में दबदबा था. लेकिन कंपनी का पहला प्रोडक्ट मोबाइल फोन नहीं था. कंपनी जब शुरू हुई थी, तब टॉयलेट पेपर बनाती थी. 

सोनी आज के समय में टॉप कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों में से एक है. जापान की ये कंपनी फिल्म और म्यूजिक के क्षेत्र में भी कारोबार करती है.


सोनी का पहला कंज्यूमर प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक राइस कूकर था. ये प्रोडक्ट सफल नहीं रहा. इसके बाद कंपनी ने टेप रिकॉर्डर बनाने की ओर रुख किया.


टूथपेस्ट का पॉपुलर ब्रॉन्ड कोलगेट कंपनी का पहला प्रोडक्ट नहीं था. कंपनी शुरुआत में साबुन और मोमबत्ती बनाती थी. ये फिलहाल टूथपेस्ट, टूथब्रश, माउथवॉश और डेंटल फ्लॉस जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है.

आज के समय में फॉर्च्यूनर जैसी शानदार एसयूवी बनाने वाली जापान की कंपनी टोयोटा ने भी अपने पहले प्रोडक्ट के रूप में कार नहीं बनाई थी. 

टोयोटा की स्थापना 1926 हुई थी. कंपनी सबसे पहले ऑटोमैटिक करघों का निर्माण करती थी. जापान सरकार ने टोयोटा को ऑटोमैटिक लूम वर्क्स के प्रोडक्शन के लिए प्रोत्साहित किया था.

IKEA एक स्वीडिश कंपनी है, जो फर्नीचर, किचन के सामान, घरेलू सामान बेचती है. कंपनी की शुरुआत साल 1943 में हुई थी. कंपनी शुरू में पेन और लाइटर जैसे छोटे प्रोडक्ट्स बेचती थी.