ये 3 कारण... जिनसे बिखर गया शेयर बाजार, तीनों अमेरिका से जुड़े

24 Feb 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.

बीएसई का सेंसेक्स जहां 700 अंकों से ज्यादा का गोता लगा गया, तो वहीं एनएसई का निफ्टी भी 200 अंक से ज्यादा फिसला.

Share Market में गिरावट के कारणों पर गौर करें, तो 3 प्रमुख वजह देखने को मिल रही हैं, जिनका असर बाजार पर पड़ा है.

खास बात ये है कि शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट (Stock Market Crashed) के ये तीनों ही कारण अमेरिका से जुड़े हुए हैं.  

पहले कारण की अगर बात करें, तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ (Donald Trump Tariff) से जुड़ी धमकी है, जिसे उन्होंने दोहराया है.

बीते सप्ताह Trump ने भारत और चीन को केंद्र में रखते हुए कहा कि वे हम पर टैरिफ लगाते हैं, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे.

इसके अलावा दूसरा कारण विदेशी निवेशकों (FIIs) की जारी बिकवाली है, जो US Dollar की मजबूती के चलते भारतीय बाजारों से पैसे निकाल रहे हैं.

जहां डॉलर इंडेक्स 106.17 पर पहुंच गया है, तो वहीं अब तक फरवरी में विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से 36,976 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं.

बाजार में गिरावट से जुड़ा तीसरा कारण भी अमेरिका से ही जुड़ा है, एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि US Policy Rate में कटौती की संभावना कम है.

इस आशंका के चलते बीते शुक्रवार को डाउ जोंस, एसएंडपी और नास्डैक बुरी तरह टूटे थे, जिससे भारतीय बाजार में गिरावट की संभावना पहले से जताई जा रही थी.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.