टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी की जबसे शादी हुई है फैंस को वे अपनी और पति चिराग बाटलीवाला की इंटेंस केमिस्ट्री दिखा रही हैं.
एक्ट्रेस का हनीमून तो खत्म हो गया. लेकिन इस यादगार ट्रिप की उनकी यादें अभी भी जहन में हैं. तभी तो कृष्णा आए दिन हनीमून फोटोज शेयर कर रही हैं.
एक्ट्रेस की शादी को 1 महीना हो गया है. उन्होंने Seychelles की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. हनीमून की इन तस्वीरों में वे पति संग रोमांटिक हुई हैं.
चिराग और कृष्णा तारों की रोशनी में रोमांटिक होते दिखे हैं. कपल एक दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करता दिखा.
एक फोटो में चिराग अपनी लेडीलव को किस करते दिखे. वहीं कृष्णा कैमरा को देख स्माइल कर रही थीं.
तारों की छांव में कपल का रोमांस उनकी शानदार केमिस्ट्री को बयां करता है. नेचर के बीच कपल ने समय बिताया.
एक फोटो में चिराग अपनी पत्नी को गोद में उठाए हुए दिखे. कपल की खूबसूरत फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
कपल तारों भरे आसमान के नीचे एक-दूसरे के प्यार में डूबा हुआ दिखा. कमेंट सेक्शन में यूजर्स उन्हें शादी का 1 महीना पूरा होने की बधाई देते दिखे.
लोगों ने उन्हें मेड फॉर ईच अदर कपल बताया. तो किसी ने कहा कि उनकी जोड़ी को नजर ना लगे. आपको कैसी लगी ये तस्वीरें?