ऑटो सेल डाटा से पहले नुवामा ने पिक किए ये 5 शेयर, देखें डिटेल 

27 FEB 2025

By Business Team

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने गुरुवार को कहा कि फरवरी 2025 में ऑटोमोबाइल थोक सेल मिलीजुली रहेगी. जिसमें ट्रैक्टर और पैसेंजर व्हीकल (PV) में उछाल की उम्मीद है, जबकि 2-व्हीलर (2W) और कमर्शियल व्हीकल (CV) सेगमेंट में गिरावट की संभावना है. 

घरेलू ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ट्रैक्टर्स की ग्रोथ दोहरे अंकों में होगी. साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड बेहतर प्रदर्शन करने वाला होगा. 

घरेलू बाजार में पीवी उद्योग की बिक्री में सालाना आधार पर करीब 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. नुवामा ने कहा, 'ईस्‍ट और साउथ सेक्‍टर्स की तुलना में नॉर्थ और वेस्‍ट सेक्‍टर में ग्रोथ अच्‍छी है.'  

ब्रोकरेज ने आगे कहा कि हमारा अनुमान है कि एमएंडएम-ऑटो के लिए कुल बिक्री में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि होगी और यह 83,000 यूनिट्स हो जाएगी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए 4 प्रतिशत की वृद्धि होगी और यह 205,000 यूनिट्स हो जाएगी. 

हुंडई मोटर इंडिया के लिए 2 प्रतिशत की ग्रोथ होगी और यह 62,000 यूनिट्स हो जाएगी, जबकि हम टाटा मोटर्स-पीवी के लिए 2 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाते हैं और यह 50,200 यूनिट हो जाएगी.

नुवामा को 2W उद्योग की मात्रा में थोड़ी निगेटिव ग्रोथ दिखाई देती है, जो कर्जदाताओं द्वारा चुनिंदा फंडिंग के कारण 2 प्रतिशत कम है. 

ब्रोकरेज ने कहा कि हमारा अनुमान है कि आयशर मोटर्स-रॉयल एनफील्ड के लिए कुल मात्रा ग्रोथ सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 86,000 यूनिट, टीवीएस मोटर के लिए 6 प्रतिशत बढ़कर 390,000 यूनिट और बजाज ऑटो के लिए 4 प्रतिशत बढ़कर 360,000 यूनिट होगी. 

इसकी तुलना में हीरो मोटोकॉर्प में 3 प्रतिशत की गिरावट आएगी और यह 4,55,000 यूनिट रह जाएगी. 

ब्रोकरेज ने कहा कि टीवीएस मोटर, एमएंडएम, EIM-RE, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड और UNO मिंडा लिमिटेड वॉल्यूम ग्रोथ के मामले में इस सेक्टर से टॉप पिक हैं. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.